अपना बलिया
बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी
वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09067/09068 उधना-बरौनी-उधना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 10 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार तथा बरौनी से 11 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों के लिये निम्नवत किया जा रहा है।
09067 उधना-बरौनी साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 10 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को उधना से 05.30 बजे प्रस्थान कर सूरत से 05.52 बजे, भरूच से 06.46 बजे, वडोदरा से 08.00 बजे, रतलाम से 13.15 बजे, नागदा से 14.12 बजे, उज्जैन से 15.25 बजे, मक्सी से 16.42 बजे, शाजापुर से 17.17 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 18.22 बजे, रूठियाई जं. से 19.17 बजे, गुना से 20.10 बजे, शिवपुरी से 22.20 बजे, दूसरे दिन ग्वालियर से 01.10 बजे, सोनी से 02.02 बजे, भिण्ड से 02.32 बजे, इटावा से 03.40 बजे, गोविन्दपुरी से 05.30 बजे, फतेहपुर से 06.30 बजे, प्रयागराज जं0 से 08.40 बजे, ज्ञानपुर से 09.40 बजे, बनारस से 10.55 बजे, वाराणसी से 11.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.45 बजे, बलिया से 14.20 बजे, छपरा से 15.55 बजे, सोनपुर से 17.02 बजे, हाजीपुर से 17.17 बजे, मुजफ्फरपुर से 18.40 बजे तथा समस्तीपुर से 20.20 बजे छूटकर बरौनी 22.15 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 09068 बरौनी-उधना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 11 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.55 बजे, हाजीपुर से 03.00 बजे, सोनपुर से 03.12 बजे, छपरा से 05.05 बजे, बलिया से 06.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.15 बजे, वाराणसी से 10.50 बजे, बनारस से 11.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 13.17 बजे, प्रयागराज जं0 से 15.15 बजे, फतेहपुर से 16.30 बजे, गोविन्दपुरी से 17.50 बजे, इटावा से 19.40 बजे, भिण्ड से 20.07 बजे, सोनी से 20.42 बजे, ग्वालियर से 22.30 बजे, तीसरे दिन शिवपुरी से 00.17 बजे, गुना से 02.50 बजे, रूठियाई जं. से 03.17 बजे, ब्यावरा राजगढ़ से 04.07 बजे, शाजापुर से 05.19 बजे, मक्सी से 06.02 बजे, उज्जैन से 06.40 बजे, नागदा से 07.40 बजे, रतलाम से 08.30 बजे, वडोदरा से 12.10 बजे, भरूच से 13.04 बजे तथा सूरत से 14.08 बजे छूटकर उधना 14.30 बजे पहुँचेगी।
- अपना पूर्वांचल2 months ago
23 से चलेगी भगवा रंग की आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
- देश2 months ago
गोरखपुर से होकर जाएगी कैफियत एक्सप्रेस, इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव
- अपना बलिया2 months ago
बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दिया एक और स्पेशल गिफ्ट, देखें नई ट्रेन की समय-सारिणी
- बलिया स्पेशल2 months ago
गंगा एक्सप्रेस-वे: दूसरे चरण में वाराणसी, गाजीपुर होते हुए बलिया तक होगा निर्माण
- अपना बलिया2 months ago
बलिया के इन क्षेत्रों में 23 सितंबर तक बिजली रहेगी गुल, लोगों को सहनी पड़ेगी परेशानी
- अपना बलिया2 months ago
बलिया से मुंबई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी, देखें समय सारणी
- अपना बलिया2 months ago
अपना काम छोड़कर गांव आने की जरूरत नहीं, देश के किसी भी कोने से करा सकते E-KYC; पढ़ें डिटेल
- अपना पूर्वांचल2 months ago
इस तारीख से देवघर-वाराणसी वंदे भारत का होगा नियमित संचालन, यात्रियों को मिलेगा लाभ