बलिया में बाढ़ का कहर: गंगा की धारा से टूटा पुल का एप्रोच, गांव का संपर्क टूटा - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में बाढ़ का कहर: गंगा की धारा से टूटा पुल का एप्रोच, गांव का संपर्क टूटा

Published

on

बलिया: जिले में बैरिया थाना क्षेत्र के कोडरहा नौबरार जयप्रकाश नगर पंचायत का टीपुरी गांव में जाने वाले पुल के दोनों साइड का एप्रोच गंगा नदी के बाढ़ में विलीन हो गया। जिससे गांव में आने जाने का संपर्क टूट गया है। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया है।

बाढ़ से 27 गांवों की 32 हजार आबादी प्रभावित

जिले के दो छोर पर बहने वाली बड़ी नदी गंगा व सरयू के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। दोनों नदियों का जलस्तर खतरा बिंदु पार कर गया है। गंगा व घाघरा के अलावा छोटी नदियों के भी जलस्तर बढ़ने लगे हैं। इससे तटवर्ती इलाकों के गांवों में पानी घुस गया है। लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। बाढ़ से जिले के 27 गांवों की 32 हजार आबादी और करीब 9500 हेक्टेयर भूभाग प्रभावित है।

इसके अलावा सरयू नदी की बाढ़ से गंगा, सरयू और टोंस नदी के जलस्तर में वृद्धि से 379 गांवों के 4 लाख 23 हजार 234 से अधिक की आबादी पर असर पड़ता है। इसका सीधा असर जिले के छह तहसीलों की आबादी पर पड़ता है। जिले में गंगा, सरयू व टोंस खतरा बिंदु से ऊपर बह रही हैं।

गंगा नदी बलिया सदर व बैरिया तहसील के उजियार से लेकर मांझीघाट तक गांवों को प्रभावित कर रही है। सरयू बेल्थरारोड, सिकंदरपुर, बांसडीह व बैरिया तहसील के गांवों में तबाही मचा रही है। टोंस नदी रसड़ा व चितबड़ागांव क्षेत्र और मगई सदर तहसील क्षेत्र के कुछ गांवों में अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending