बलिया की बात

बलिया में भागलपुर पुल से युवक ने लगाई छलांग, झारखंड पुलिस का निकाल चुका था फिजिकल

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने सरयू में छलांग लगा दी। मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे उभाव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल के पास वह टहल रहा था। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक गहरे पानी में चला गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। […]

बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने सरयू में छलांग लगा दी। मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे उभाव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल के पास वह टहल रहा था। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक युवक गहरे पानी में चला गया। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, वह काफी दूर बह चुका था।

मौके पर मौजूद लोगों ने युवक का पानी में डूबते हुए का वीडियो भी बना लिया है। एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी है। युवक अविनाश पांडेय उर्फ छोटू (21) पुत्र धीरेंद्र प्रताप लौहर गांव का रहने वाला था। वह पुलिस में भर्ती होने के लिए रोज सुबह दौड़ लगाता था।

झारखंड पुलिस भर्ती में निकाला था फिजिकल

परिजनों की माने तो अविनाश ने झारखंड पुलिस भर्ती में फिजिकल भी निकाल लिया था। परिजनों के अनुसार छोटू मंगलवार की सुबह घर से निकला और लगभग 6 बजे उभाव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार भागलपुर पुल पर पहुंचकर अपने चचेरे भाई संतोष पांडेय उर्फ गांगुली के मोबाइल पर भागलपुर पुल पर सुबह के समय टहलने वाले एक युवक के मोबाइल से फोन किया। लेकिन फोन व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो पाई।

फिर संतोष ने उसी नम्बर पर काल किया तो युवक ने फोन उठाया और बोला छोटू पांडेय आप से बात करना चाहते हैं। फिर संतोष ने बात कराने के लिए कहा तो युवक बात कराने के लिए पीछे मुड़ा तो उसके होश उड़ गए। देखा कि छोटू ने नदी में छलांग लगा दिया है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk