बलिया: जिले के बांसडीह में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, मृतक की पहचान बांसडीह के टंडवा निवासी नीतीश चौबे के रुप में हुई है। मृतक नीतीश चौबे अपनी बाइक से अपने दोस्त संदीप राजभर के साथ बांसडीह से टंडवा अपने घर जा रहा था। इसी दौरान शिवरामपुर चट्टी पर बलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार टैंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में नीतीश चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत सीएचसी बांसडीह पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बलिया जिला अस्पताल रेफर किया।
इलाज के दौरान मौत
स्थिति गंभीर होने के कारण, नीतीश को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां वह कोमा में चले गए थे। गुरुवार रात उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नीतीश की मौत से परिवार और आसपास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।