बलिया: जिले के सिकंदरपुर के सिसोटार निवासी अभिमन्यु वर्मा (20) की मंगलवार दोपहर पोखरे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु अपने दोस्तों के साथ सिवानकला ताल में स्थित पोखरे में नहा रहा था।
इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, और जब तक उसके साथ नहा रहे अन्य युवकों को समझ में आया, तब तक वह डूबने लगा।
गहरे पानी में डूबने से हुई मौत
साथ में नहा रहे अन्य युवकों ने तत्काल चिल्लाकर स्थानीय लोगों को बुलाया। जब तक लोग वहां पहुंचे, तब तक अभिमन्यु काफी गहरे पानी में चला गया था। उसे किसी तरह से बाहर निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही इस घटना की सूचना परिजनों और गांव के लोगों को लगी, पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में परिजन और गांववाले अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।