बलिया की बात

वाराणसी जाएं तो रहे सावधान, समूह बनाकर पर्यटकों का सामान चुराती हैं महिलाएं, छह गिरफ्तार

वाराणसी: पर्यटकों का पर्स, कीमती सामान आदि चुराने वाली छह महिलाओं को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पांच छोटे, दो बड़े पर्स और एक मोबाइल बरामद किया गया। पकड़ी गई सभी महिलाएं बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर समूह में पहुंचकर चोरी करती थीं। एसीपी दशाश्वमेध […]

वाराणसी: पर्यटकों का पर्स, कीमती सामान आदि चुराने वाली छह महिलाओं को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पांच छोटे, दो बड़े पर्स और एक मोबाइल बरामद किया गया। पकड़ी गई सभी महिलाएं बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैं। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर समूह में पहुंचकर चोरी करती थीं।

एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दशाश्वमेध घाट के आसपास पर्यटकों के सामानों की चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थी। तीन दिन पहले कुछ पर्यटकों का सामान चोरी हुआ था। उनकी शिकायत पर दशाश्वमेध भवन पर लगे कैमरों की फुटेज की जांच की गई छह संदिग्ध महिलाएं नजर आईं।

उनको पकड़ने के लिए सबइंस्पेक्टर घनश्याम मिश्रा, हरिशंकर व खुशबू पुलिस टीम के साथ दो दिन से निगरानी कर रही थी। बुधवार को राजस्थान के जयपुर के रहने वाले राजेंद्र कुमार शर्मा ने थाने पर पर्स चोरी होने की शिकायत की। इस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk