भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का न्यू कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल न्यू कॉल रिकॉर्डिंग ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भूचाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्नी ज्योति सिंह के न्यू कॉल रिकॉर्डिंग के अनुसार पवन सिंह जनवरी में तीसरी शादी करने जा रहे है। जिसे लेकर ज्योति सिंह काफी हैरान और परेशान है।
पवन सिंह आखिर हमे छोड़कर तीसरी शादी क्यों कर रहे है। बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी पावर स्टार तो बन गए। अपने गाने और फिल्मों के माध्यम से लोगों के दिलों पर राज तो करते है। लेकिन पवन सिंह की लव लाइफ बेहद खराब रही। पहली पत्नी नीलम सिंह से शादी हो या फिर भोजपुरी की सुपरहिट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से अफेयर या दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाहित जीवन। कोई भी इनकी जिंदगी में टिक नहीं पाया।
वायरल न्यू कॉल रिकॉर्डिंग के अनुसार
वायरल रिकॉर्डिंग एक महिला और पुरुष के बीच बातचित हो रही है। महिला अपना नाम ज्योति सिंह बता रही है। एक व्यक्ति कह रहा है कि पवन सिंह खुद अपने बच्चे और विवि के लिए ललायित है, वे नहीं चाहते है अलग होना। इसपर ज्योति सिंह कह रही है कि आखिरकार जब वे अपने बच्चे के लिए ललायित है तो क्यों नहीं ले रहे है। जब विवि का शौंक है, बच्चे के लिए ललायित है तो क्यों तालाक दे रहे है, आप बताइए न। वे क्यों नहीं ढंग से रह रहे है। अगर आपकी बात पवन जी से होती है तो आप फोन करके पूछिए कि आप ज्योति का फोन उठा रहे है, जब ज्योति फोन कर रही है तो क्यों नहीं उठा रहे है। वे रिप्लाई दे रहे है ज्योति का… आप फोन करके पूछिए… आपकी तो बात पवन जी से होती है न…