बलिया: साउथ अफ्रीका के डरबन में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलने वाली 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जनपद बलिया की एकमात्र महिला खिलाड़ी गरिमा सिंह के अलावे खेलो इंडिया के राष्ट्रीय खिलाड़ी युवराज सिंह यादव, नेशनल स्कूल्स गेम विजेता करण सिंह व नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हनी सोनी आज मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से साऊथ अफ्रीका के लिए रवाना हुए।
विदित हो कि महिला खिलाड़ी गरिमा ने अपने आठ वर्ष पूर्व कराटे खेल जीवन की शुरुआत के साथ लगातार ऊंचाई को छूते हुए तीन बार स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट का ख़िताब अपने नाम किया। गरिमा यही नहीं रुकी बल्कि नेशनल यूनिवर्सिटी में भी दो बार शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल कराटे में कांस्य पदक हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय कराटे में अपना मुकाम बनाया है ।
अब ज़ब ये कॉमन वेल्थ गेम मे भाग लेने के लिये साऊथ अफ्रीका गयी है तो जनपद व देश को इनसे बड़ी उम्मीद है। अन्य तीन खिलाड़ियों युवराज सिंह, करण सिंह और हनी सोनी से भी जनपद व देशवासियों को बहुत उम्मीदें है।