बलिया की बात

यूपी में फिर ट्रेन पलाटने की साजिश, ट्रैक पर रखा सिलेंडर; मौके पर LIU और रेलवे की टीम मौजूद

कानपुर: दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की घटना सामने आई है। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखा देख ट्रेन रोक दी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ मालगाड़ी […]

कानपुर: दिल्ली- हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की घटना सामने आई है। हालांकि ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखा देख ट्रेन रोक दी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ।

लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर हैं। जांच की जा रही है। इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे।

एक महीने में तीसरी घटना

लोको पायलट का दावा है कि लोहे की पटरी का टुकड़ा रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश की गई। इसी तरह कुछ दिनों पहले कानपुर कासगंज रेल मार्ग पर ट्रैक के बीच गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश हुई थी। दोनों ही मामलों में जांच चल रही है। लगभग 1 महीने की भीतर यह तीसरी घटना है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk