बलिया की बात

बलिया में दुकानदार से साढ़े 32 हजार रुपये की छिनैती, हॉकी डंडे से किए थे हमला

बलिया : हल्दी थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हाकी डंडे से पीट कर एक दुकानदार को लहुलूहान करने के साथ ही साढ़े 32 हजार रुपए की छिनैती का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने एक नामजद सहित दो के विरुद्ध थाने में तहरीर देने की बात बताई, जबकि पुलिस घटना के […]

बलिया : हल्दी थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर हाकी डंडे से पीट कर एक दुकानदार को लहुलूहान करने के साथ ही साढ़े 32 हजार रुपए की छिनैती का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने एक नामजद सहित दो के विरुद्ध थाने में तहरीर देने की बात बताई, जबकि पुलिस घटना के प्रति अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।

हल्दी गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र सुदामा तुरहा की हल्दी चट्टी पर टीबी, फ्रिज, कुलर, पंखा, इंडक्शन आदि की बड़ी दुकान है। प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम करीब 08 बजे सुरेन्द्र अपनी दुकान बंद कर अपने नये आवास पर जा रहे थे, जो थाने के सामने सुल्तानपुर मौजा में स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से जैसे ही नीचे उतरे दो मनबढों ने पीछे से हाकी-डंडे से वार कर दिया।

सुरेन्द्र लहुलूहान होकर गिर गये। आरोप है कि उसके जेब साढ़े 32 हजार रुपए छीन कर हमलावर भाग गए। दुकानदार सौ मीटर दूर थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी। पीड़ित सुरेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने मुझे अपना इलाज कराने की बात कह कर टाल दिया। मैं बलिया इलाज कराने गया तो साथ में पुलिस नहीं गई। बतौर दुकानदार उसने पुलिस अधीक्षक को फोन किया, जहां से उसे आश्वासन दिया गया कि थाने में तहरीर दिजिए निश्चित कारवाई की जायेगी। पीड़ित दुकानदार ने एक नामजद सहित दो के विरुद्ध थाने में तहरीर दिया है।  purvanchal24

About The Author: Ballia Ki Bat Desk