बलिया की बात

बलिया में लाइनमैन की मौत के बाद परिजनों ने थाने में किया प्रदर्शन, मुआवजे की मांग

बलिया में एक दर्दनाक घटना में दुबहर विद्युत उपकेंद्र के 25 वर्षीय लाइनमैन रिंकू यादव की करंट लगने से मौत हो गई। घटना कछुआ ग्राम सभा के ढोंढा साव के पोखरा पूर्वे में हुई।

रिंकू यादव बिजली का फाल्ट ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली का प्रवाह शुरू हो गया। करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शुक्रवार को मृतक के परिजन और ग्रामीण दुबहर थाने पहुंचे। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के कार्यपालक अभियंता मूलचंद शर्मा थाने पहुंचे।

विद्युत उपकेंद्र का संचालन ग्लोबल टेक क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास है। कंपनी के सुपरवाइजर पियूष त्रिपाठी ने नियमानुसार सुविधाएं देने का आश्वासन दिया। परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk