लखनऊ के निजी अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में कैंची छोड़ने का आरोप लगा है। शहर के इंदिरा नगर निवासी अरविंद पांडेय के मुताबिक 17 साल पहले इंदिरानगर के एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया था। सर्जरी के दौरान डॉक्टर ने पेट में ही कैंची छोड़ दी थी।
ऑपरेशन के कुछ दिन बाद ही पत्नी को समस्याएं होने लगीं। बीते 23 मार्च 2025 को पत्नी का एक्सरे कराया था। पेट में कैंची होने की बात पता चली। KGMU में डॉक्टरों ने बुधवार को संध्या का ऑपरेशन कर पेट से कैंची निकाल दी।
ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन हुआ
KGMU के ट्रॉमा सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने महिला का ऑपरेशन 23 मार्च को किया। करीब 3 घंटे चले ऑपरेशन में महिला के पेट से कैंची जैसा सर्जिकल इक्विपमेंट निकालने में कामयाब रहे। ऑपरेशन के बाद महिला फिलहाल ट्रॉमा सर्जरी विभाग में भर्ती हैं। अगले सप्ताह तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
MRI मशीन ने नहीं किया था स्कैन
बताया गया कि 50 साल की पीड़ित महिला को कई दिनों से पीठ में असहनीय दर्द था। डॉक्टरों की सलाह पर मरीज को परिजन जब MRI कराने ले गए तो मशीन में उसकी जांच नहीं हो सकी। इसके बाद फिर X Ray कराया गया। जिसमें कैंची जैसा उपकरण दिखा।