स्पेशल बलिया

बलिया में छात्रवृत्ति के 75 लाख गबन करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया: पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर वाराणसी के निर्देश पर ईओडब्लू और नरही थाने की पुलिस ने 75 लाख रुपये के गबन करने के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी को ईओडब्लू की टीम को सुपुर्द कर दिया. आरोपी के खिलाफ उभांव थाने में छात्रवृत्ति के 75 लाख रुपये गबन करने का मामला पंजीकृत था. छात्रवृत्ति गबन के संबंध में उभांव थाने में धारा 409/120 बी भादवि तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

छात्रवृत्ति गबन में वांछित अभियुक्त हीरामन राम पुत्र स्व. शिवमुनी (निवासी : भरखारा, थाना सुखपुरा जनपद बलिया, वर्तमान पता सहकारी बैंक भरौली, थाना नरही बलिया) को प्रभारी निरीक्षक नरही मय निरीक्षक शिवाकान्त तिवारी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर वाराणसी व एसआई रमाशंकर व हमराहीगण द्वारा आरोपी को सहकारी बैंक से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी.

आरोप है कि उक्त अभियुक्त द्वारा वर्ष 2015 में बच्चों की छात्रिवृत्ति का 75 लाख रुपये का गबन किया था. आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में नरहीं थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा, निरीक्षक शिवाकान्त तिवारी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन सेक्टर वाराणसी के साथ ही सहयोगी पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

 

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk