Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में किशोर के हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, हत्या कर पुल के नीचे दिया था फेंक

बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र स्थित छपरा सारिब कान्हीं पुलिया के नीचे मिले किशोर के शव के मामले का खुलासा हो गया। किशोर का हत्या करके शव पुलिया के नीचे फेंका गया था। रेवती पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पेश न्यायालय कर दिया।

बता दें कि रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा सारिब कान्ही पुलिया के नीचे शुक्रवार के दिन 13 वर्षीय किशोर शालू पुत्र छट्ठू राभर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था।

बुधवार को घर से निकला था शालू
रेखहां छपरा साहिब निवासी शालू बुधवार के दिन घर से निकाला था। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों से खोजने लगे लेकिन गुरुवार की सुबह तक शालू का कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों ने गुरुवार को थाने में इसकी सूचना दिया। जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस भी शालू की खोजबीन में जुट गयी। शुक्रवार की सुबह छपरा सारिब कान्ही पुलिया के समीप आ जा रहे बच्चों ने पुलिया के समीप बहुत अधिक बदबू आने के कारण पुलिया के नीचे झांक कर देखा तो शव को देख सन्न रह गये। इसकी सूचना बच्चों ने चट्टी पर आकर दिया। परिजनों ने शव की शिनाख्त शालू के रूप में किया।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk