बलिया की बात

बलिया में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दुबई से बहन की शादी में आया था घर

मऊ जिले के कोपागंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेल्थरा रोड के इमिलिया गांव निवासी 26 वर्षीय मनोज प्रजापति की मौत हो गई। मनोज दुबई में नौकरी करता था और अपनी बहन की शादी में शामिल होने 18 फरवरी को घर आया था।

बाइक से उनकी टक्कर

रविवार की शाम को मनोज अपने साथी दीपक के साथ बाइक से एक शादी समारोह में जा रहा था। कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा स्थित मुहम्मद अली इंटर कॉलेज के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में मनोज सहित तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया। मनोज दो भाइयों में छोटा था। उसकी चार बहनें हैं। दूसरे नंबर की बहन गायत्री की शादी 20 फरवरी को होनी थी।

परिवार की मदद

मनोज का बड़ा भाई राजू दोनों पैरों से दिव्यांग है। परिवार की सारी जिम्मेदारी मनोज के कंधों पर थी। घर के एकमात्र कमाऊ पुत्र की मौत से परिवार का भविष्य अधर में लटक गया है। सोमवार को परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे थे। सभासद नैय्यर अहमद और निलेश दीपू परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk