बलिया के बेल्थरा रोड में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। चंदायर बलीपुर गांव का रहने वाला यासिर अहमद जिम से लौटने के बाद अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहा था।
नवजीवन स्कूल के सामने अचानक सड़क पर एक बंदर के आ जाने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह गिर पड़ा। इसी दौरान सामने से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो फुटेज भी सामने आया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता शहादत आलम सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जब इस दुर्घटना की खबर मिली तो उनमें कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के अनुरोध पर शव का पंचनामा करने के बाद उन्हें सौंप दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुटी है।