बलिया की बात

बलिया में ट्रेन से कटने के बाद 30 मिनट जिंदा रहा युवक, चलती ट्रेन पर चढ़ते समय हुआ हादसा

बलिया रेलवे स्टेशन पर एक युवक दो हिस्सों में कट कर अलग हो गया। वह इसके बाद भी बोलता रहा- मुझे बचा लो। वह हाथ जोड़कर लोगों से मदद मांगता रहा। युवक की आधे घंटे बाद मौत हो गई। हादसा शनिवार को ट्रेन पकड़ने के दौरान हुआ।

अब पूरी घटना विस्तार से...

घघरौली थाना बांसडीह रोड निवासी संजीव पुत्र- दरोगा प्रसाद शनिवार सुबह छपरा जाने के लिए घर से निकला। उसे बलिया रेलवे स्टेशन से लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस पकड़नी थी। वह जैसे ही प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचा। ट्रेन चल चुकी थी। वह ट्रेन में बैठने के लिए दौड़ा। इतने में उनका पैर फिसला और वह ट्रेन के नीचे चला गया।

शरीर दो हिस्सों में बंटा, तब भी कहता रहा बचा लो

संजीव का शरीर ट्रेन से कटने के बाद दो हिस्सों में बंट गया। वह ट्रेन में फंसा तड़पता रहा। इसके बाद भी जिंदा रहा। वह लोगों से दोनों हाथ जोड़ कर कहता रहा- बचा लो। यह बोलते-बोलते उसकी आवाज बंद हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने संजीव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk