बलिया के इस गांव में बन सकती है नई जेल, 89.251 एकड़ भूमि चिह्नित - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया के इस गांव में बन सकती है नई जेल, 89.251 एकड़ भूमि चिह्नित

Published

on

064564245

बलिया: जिले में नई जेल के निर्माण के लिए नरायनापाली, घसौटी व खड़िचा में 89.251 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। प्रशासन की ओर से इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। शासन की मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रशासन ने पुरानी जेल को खाली करा दिया है। बंदी मऊ और आजमगढ़ के जेलों में भेजे गए। पुरानी जेल की जगह अब मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुरानी जेल की क्षमता 339 बंदियों की थी। इसमें 900 से ज्यादा बंदी रखे गए थे।

नई जेल की क्षमता तीन हजार बंदियों की होगी। जेल आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने बताया कि नए जेल के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर ली गई है। इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। अक्तूबर माह में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। मेडिकल काॅलेज पुरानी जेल की भूमि पर ही बनेगा।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending