बलिया में वीर कुंवर सिंह सेतु से युवक-युवती गंगा में कूदे, नाविकों और गोताखोरों ने शुरू की तालाश - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में वीर कुंवर सिंह सेतु से युवक-युवती गंगा में कूदे, नाविकों और गोताखोरों ने शुरू की तालाश

Published

on

3546576578790

यूपी और बिहार को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर रविवार दोपहर एक युवक और युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। घटना की खबर फैलते ही पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई। बक्सर पुलिस ने नाविकों और गोताखोरों की मदद से घंटों तलाश की, लेकिन शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।

घटना में शामिल युवक की पहचान बिहार के बक्सर जिले के लोहनी गांव निवासी अंकित (19) पुत्र डॉ. मनु कुशवाहा के रूप में हुई। अंकित बक्सर पॉलिटेक्निक का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह एक युवती के साथ बाइक से पुल पर आया था। पुल पर पहुंचकर दोनों ने बाइक रोकी और कुछ देर बातचीत की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित ने अपना हेलमेट बाइक पर रखा और अचानक दोनों ने एक साथ गंगा में छलांग लगा दी। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। सूचना पर बक्सर जिले के औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नाविकों और गोताखोरों की मदद से गंगा में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन शाम तक युवक और युवती का कोई पता नहीं चल सका।

पुल पर जुटी भारी भीड़

घटना के बाद सेतु पर घंटों भीड़ जुटी रही। लोग तरह-तरह की अटकलें लगाते रहे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों के इस कदम के पीछे क्या कारण था। युवक और युवती के परिवारों से संपर्क कर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending