मिट्टी का टीला ढहने से चार बच्चियों की मौत, गांव में मचा कहोराम - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

मिट्टी का टीला ढहने से चार बच्चियों की मौत, गांव में मचा कहोराम

Published

on

बलिया जिले से सटे बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरेंजा गांव में रविवार को मिट्टी का टीला ढह गया। मिट्टी में दबने से चार बच्चियों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से जख्मी है। उसका इलाज चल रहा है। राजपुर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। जान गंवाने वाली बच्चियों में दो सगी बहनें थीं। इस घटना के बाद सरेंजा गांव में मातम पसरा हुआ है।
सरेंजा गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय के पास पुराना मिट्टी का टीला था। इसके नीचे पांच बच्चियां मिट्टी काट रही थीं। इसी दौरान टीला भरभराकर गिर गया। इसमें दबकर चार बच्चियों की मौत हो गई। बच्चों के हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर मलबा हटाया। सभी को बाहर निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाया। चार बच्चियों की मौत की पुष्टि कर दी गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है। परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृत बच्चियों में नयनतारा कुमारी (11) और शालिनी कुमारी (8) पुत्री श्याम नारायण, शिवानी कुमारी (6) पुत्री रमेश राम, संजू कुमारी (11) पुत्री टिंकू राम शामिल हैं।
घायल बच्ची करिश्मा (10) पुत्री रामचंद्र का इलाज चल रहा है। लोगों ने बताया कि घर की सफाई और लिपाई-पुताई के लिए बच्चियां मिट्टी लेने गई थीं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मिट्टी का टीला बहुत पुराना था। नीचे मिट्टी खोदने से वह खतरनाक हो गया था। मौके पर पहुंचे राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सरेंजा में पांच बच्चियां मिट्टी के बड़े टीले से खोदाई कर रही थीं। इसी दौरान टीला उन पर गिर गया। इसमें चार बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है।
Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending