यूपी में 200 बाइक जलने की घटना साजिश या हादसा? सामने आई ऐसी कहानी - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

यूपी में 200 बाइक जलने की घटना साजिश या हादसा? सामने आई ऐसी कहानी

Published

on

2342342423 1
वाराणसी: 200 गाड़ियों का एक झटके में जलकर नष्ट होने की घटना में शार्ट सर्किट से होने की रिपोर्ट सिगरा थाने में दर्ज हो चुकी है। इसके बावजूद रेल प्रशासन पूरे घटना में कहीं न कहीं साजिश की आशंका देख रहा है।रेल अधिकारी चाहते हैं कि अग्नि प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस उसकी गहराई से जांच करे। केस दर्ज कराने का प्रयास रेलवे के उच्चाधिकारी देर रात तक करते रहे। हालांकि, अग्नि प्रकरण को खुफिया एजेंसियां अभी तक एक्सीडेंट मान रही हैं।

दम है रेल अधिकारियों की बातों में

रेल अधिकारियों का कहना था कि शार्ट सर्किट होने पर हमारे यहां आपूर्ति खुद से बाधित हो जाती है। विद्युत इंजीनियरों ने आग की घटनाएं रोकने के लिए ऐसे उपकरण लगाए हैं। शुक्रवार की रात ऐसा नहीं हुआ तो सवाल उठना लाजिमी है।

दोस्ती की निशानी थीं बुलेट, फिर से एक साथ खरीदेंगे

आग की लपटें ठंडा होने के बाद चंदौली के मुगलसराय निवासी फहीम अहमद और नदेसर निवासी दीपक पहुंचे तो अपनी-अपनी बुलेट पर हाथ फेरते रहे। उनकी आंखों में आंसू स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। दरअसल, दोनों जली बुलेट नहीं दोनों दोस्तों की निशानी थी। बताया कि हमने एक साथ ही बुलेट खरीदी थी। दोनों रेल कर्मचारी हैं। बताया कि हम फिर से एक साथ बाइक खरीदने जा रहे हैं।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending