बलिया में बेकाबू स्कूटी नहर में गिरी, मां-बेटे की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में बेकाबू स्कूटी नहर में गिरी, मां-बेटे की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम

Published

on

24567

बलिया के विशुनपुरा के रास्ते में रात को बेकाबू स्कूटी के नहर में गिर गई। जिससे मां और बेटे की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बलिया भेज दिया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

क्या था पूरा मामला

बता दें 27 वर्षीय शब्बो परवीन पत्नी जुबेर अहमद अपने पांच वर्ष के बेटे अब्बास सिद्दीकी का उपचार कराने के लिए अपने ज्येष्ठ के बेटे के साथ आजमगढ़ गई थीं। आजमगढ़ से लौटते वक्त रात हो गई फिर। मालीपुर चट्टी पर ऑटो से उतरे तथा घर जाने के लिए वाहन ढूंढ ने लगे। इसी बीच कोई अपरिचित व्यक्ति स्कूटी से उसी रास्ते से सिकंदरपुर जा रहा था। वह उन्हें गांव छोड़ने की बात कहकर अपने स्कूटी पर बैठा लिया। अनजान व्यक्ति स्कूटी लेकर जैसे ही छितौना हेड के समीप अंधा मोड़ पर पहुंचा, तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

उक्त स्कूटी चालक और शाकिब रजा किसी तरह नहर के पानी से बाहर निकले। शाकिब रजा सहयोग के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगा। जबकि अपरिचित स्कूटी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। शाकिब रजा के शोर पर लोगों की भीड़ जुट गईं और पानी में डूबी मां बेटे को लोग ढूंढने लगे।

पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी ढूंढ ने के बाद मां बेटे का शव इंदासो गांव के पास मिला। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बलिया भेज दिया। हादसे में मां बेटे की मौत के बाद पड़सरा जुड़न गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी की आंखें ग़मग़ीन है। घटना की जानकारी होते ही हल्का लेखपाल जय चंद कुमार ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending