बलिया की शिक्षिका को मिला डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान, जनपद का बढ़ा मान - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया की शिक्षिका को मिला डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान, जनपद का बढ़ा मान

Published

on

224234342334234345345

बलिया: अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट बड़ौत बागपत द्वारा आयोजित शिक्षक उन्नयन गोष्ठी एवं राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में पूरे देश के सभी प्रांतों के 101 नवाचारी और प्रेरक शिक्षकों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत सांसद डा राजकुमार सांगवान एवं विशिष्ट अतिथि बड़ौत चेयरमैन तथा एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर (शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज, बलिया) की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर को सम्मानित किया। अपने नित नए नवाचारों की पर्याय बन चुकी अंजली तोमर के सम्मान से बेसिक शिक्षा परिषद गौरवान्वित है।अंजली तोमर ने कहा कि सम्मान पाना जितना मुश्किल है, उससे ज्यादा कठिन है उसे संजोकर रखना।

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस जो मुझे सम्मान मिला है, उससे मेरी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई। कार्य के बल पर अपने गृह क्षेत्र में सम्मानित होने का मुझे जो अवसर मिला, उससे मैं बहुत ही खुश हूं। यह सम्मान मेरे विद्यालय के उन नौनिहालों को समर्पित हैं, जो मुझे इस मुकाम पर जाने के लिए प्रेरक का काम किए। मुझे इन नौनिहालों के साथ काम करने में जो आनंद की अनुभूति मिलती है, वह कही और नहीं मिलती। purvanchal24

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending