बलिया के इन 8 सड़कों का 8.49 करोड़ से होगा निर्माण, देखें सड़कों की लिस्ट - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया के इन 8 सड़कों का 8.49 करोड़ से होगा निर्माण, देखें सड़कों की लिस्ट

Published

on

345890

बलिया: शासन ने जिले की आठ सड़कों के लिए 8 करोड़ 49 लाख 18 हजार रुपये की धनराशि जारी की है। इनमें से पांच सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण निर्माण खंड की ओर से आठ करोड़ 16 लाख 11 हजार रुपये से होगा। जबकि प्रांतीय खंड़ द्वारा 33 लाख सात हजार रुपये की लागत से तीन नई सड़कों का निर्माण किया जाना है।

इन सड़कों का होगा निर्माण-

इसमें एनएच-31 नरही के राजेश्वरी मोड से दौलतपुर, कारो होते हुए चितबड़ागांव-गाजीपुर मार्ग स्थित पतार-भरौली मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए 168.78 लाख रुपये, राज्यमार्ग संख्या-1 बी से सहतवार से बांसडीह रेलवे स्टेशन तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 212.80 लाख, एनएच-31 के कदम चौराहा से बेदुआं एवं निहोरा नगर होते हुए महावीर घाट तक शहरी मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 111.09 लाख रुपये, नरायनपुर-सुरहाताल बघौता मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 75 लाख रुपये और गड़वार-पियरिया मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए 248.44 लाख रुपये जारी किए गए है।

इसके अलावा प्रांतीय खंड की ओर से अहिरौली-चरांवों से हरिजन बस्ती पूर्वी संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 9.98 लाख रुपये में, अंशुपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 6.72 लाख रुपये और रेकुआं-नसीरपुर से रिसालपुर संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य 16.37 लाख रुपये में कराया जाएगा। शासन ने सभी आठ सड़कों के लिए जारी धनराशि का उपयोग करते हुए प्रत्येक दशा में काम 31 मार्च, 2025 तक सड़कों का निर्माण करने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्य संपादन के अनुरूप उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को 30 अप्रैल, 2025 तक उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending