अपने ही जाल में फंसा लुटेरा… मोबाइल चलाते ही पहुंच गई पुलिस, एनकाउंटर में कर दिया लंगड़ा - बलिया की बात
Connect with us

अपना पूर्वांचल

अपने ही जाल में फंसा लुटेरा… मोबाइल चलाते ही पहुंच गई पुलिस, एनकाउंटर में कर दिया लंगड़ा

Published

on

24533645

वाराणसी: ऑटो और ओला कैब की कार लूटने वाला बदमाश शुक्रवार तड़के एसओजी और राजातालाब पुलिस से हुई मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सर्विलांस और मुखबिर से मिले सटीक लोकेशन पर एसओजी और राजातालाब पुलिस ने मातलदेई चौराहे पर तड़के चार बजे घेराबंदी की तो बदमाश अदलहाट (मीरजापुर) की ओर भागे, लेकिन जल्दबाजी में उनकी कार कीचड़ फंस गई।

पुलिस पहुंची तो राजा तालाब के पचाई जक्खिनी निवासी लुटेरा राजकुमार भारद्वाज ने गोली चला दी, लेकिन वह जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। कार सवार दूसरा बदमाश भाग निकला। पुलिस बदमाश का इलाज कराकर कोर्ट में पेश की, जहां से वह जेल पहुंच गया।

अपने बिछाए जाल में फंस गए लुटेरे

23 सितंबर को तीन बदमाशों ने इंग्लिशिया लाइन से बछाव जाने को ऑटो बुक किए थे। औढ़े तिराहा पर बदमाश मंडुवाडीह निवासी चालक मुकेश कुमार से ऑटो, 3500 रुपये और मोबाइल छीनकर भाग निकले।

ऑटो चालक से लूटे मोबाइल से पीडीडीयू (मुगलसराय) नगर पहुंच ओला कार बुक कर चालक रिंकू राजभर से उसकी गाड़ी, 25 हजार रुपये लूट कर भाग निकले। ओला कार रिंकू के मोबाइल एप से ट्रेस हो जाती, इसलिए उसका सेल फोन बंद कर दिए और ऑटो चालक का मोबाइल प्रयोग करने लगे। पुलिस ऑटो चालक के मोबाइल के सहारे जांच तेज की मुठभेड़ में एक बदमाश राजकुमार भारद्वाज घायल हो गया।

लूटा गया ऑटो पहले ही बरामद

राेहनिया पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार से लूटा गया ऑटो हाईवे से पहले ही बरामद हो चुका है। एसओजी और राजातालाब पुलिस के मुठभेड़ में घायल बदमाश से पूछताछ करके अपने यहां दर्ज मामले की तफ्तीश आगे बढ़ाएंगे।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending