गोरखपुर-हिसार स्पेशल ट्रेन आज से शुरू, यहां देखें रूट एवं समय सारणी - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

गोरखपुर-हिसार स्पेशल ट्रेन आज से शुरू, यहां देखें रूट एवं समय सारणी

Published

on

1234353454645

गोरखपुर: यात्रियों के सफर को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए इसमें 20 डिब्बे जोड़े गए हैं। इस ट्रेन की शुरुआत आज यानी गुरुवार से की जा रही है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने इस स्पेशल ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05180 गोरखपुर-हिसार स्पेशल ट्रेन आज गोरखपुर से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।

यह ट्रेन गोरखपुर से हिसार तक की यात्रा करेगी और रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा और लखनऊ में रुकेगी। ट्रेन लखनऊ शाम 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी, जिसके बाद यह कानपुर, टूंडला, गाजियाबाद, नई दिल्ली और भिवानी सिटी होते हुए दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर हिसार पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन के संचालन से विशेषकर गोरखपुर, लखनऊ और हिसार के यात्रियों को राहत मिलेगी। त्योहारों और भीड़भाड़ के समय में इस ट्रेन के जरिए लोग अपनी यात्रा को आसान बना सकेंगे। ट्रेन के समय और मार्ग का ध्यान रखते हुए यात्रियों को यात्रा की योजना बनाने का मौका मिलेगा। यह ट्रेन खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच यात्रा करना चाहते हैं।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending