अंबाला से दशहरा और छठ पूजा में आना चाहते हैं घर तो, इस स्पेशल ट्रेन में करा लें टिकट - बलिया की बात
Connect with us

अपना पूर्वांचल

अंबाला से दशहरा और छठ पूजा में आना चाहते हैं घर तो, इस स्पेशल ट्रेन में करा लें टिकट

Published

on

गोरखपुर: रेल प्रशासन ने दशहरा से छठ पूजा तक ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए सरहिंद-सहरसा साप्ताहिक अनारक्षित त्योहार विशेष गाड़ी को मंजूरी दे दी है। इस ट्रेन का संचालन अंबाला कैंट से 07, 14, 21, 28 अक्तूबर तथा 04, 11 एवं 18 नवंबर को होगा। वहीं सहरसा से 08, 15, 22, 29 अक्तूबर तथा 05, 12 एवं 19 नवंबर को चलेगी।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सरहिन्द-सहरसा साप्ताहिक अनारक्षित त्यौहार विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सरहिंद से 11.25 बजे चलेगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधारी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर,गोंडा स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, तथा सिमरी बख्तियारपुर से छूटकर सहरसा पहुंचेगी।

वहीं प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से शाम 07.15 बजे प्रस्थान करेगी। दूसरे दिन सुबह 06 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और रात में 10.20 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending