बलिया के इन क्षेत्रों में 23 सितंबर तक बिजली रहेगी गुल, लोगों को सहनी पड़ेगी परेशानी - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया के इन क्षेत्रों में 23 सितंबर तक बिजली रहेगी गुल, लोगों को सहनी पड़ेगी परेशानी

Published

on

बलिया: उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन द्वारा सिकंदरपुर एवं बांसडीह उपखण्ड से संबंधित कुल 12 विद्युत उपकेंद्रों को 23 सितम्बर तक कटौती कर विधुत आपूर्ति की जायेगी।

इस संबंध में ट्रांसमिशन पावर कार्पोरेशन के अधिशासी अभियन्ता बलिया अशोक कुमार ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि 765 केवी इब्राहिमपट्टी उपकेन्द्र पर 200 एमपीए परिवर्तक बुशिंग खराब होने के कारण 132 केवी विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर एवं 132 केवी विद्युत उपकेंद्र बांसडीह से निकलने वाले 33 केवी पोशको को दिनांक 23ः09ः24 तक कटौती कर विद्युत आपूर्ति की जायेगी।

इस कटौती से सिकंदरपुर तहसील और ग्रामीण, बेल्थरारोड तहसील और ग्रामीण, रतसड़, हल्दीराम पंप कैनाल, गौरा मदनपुर, बांसडीह तहसील और बांसडीह ग्रामीण, सहतवार, सैदपुरा, मनियर, रेवती आदि विद्युत उपकेंद्र प्रभावित होंगे।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending