बलिया की बात

बलिया में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार, गहने और नकदी भी ले गई साथ

बलिया के चितबड़ागांव में एक परिवार में पत्नी के फरार होने से हड़कंप मच गया है। सत्येंद्र साहनी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। सत्येंद्र मानपुर पिपरा खुर्द का रहने वाला है।

जानकारी अनुसार, 12 साल पहले सत्येंद्र की शादी गाजीपुर के नसरतपुर की एक युवती से हुई थी। दोनों से तीन बच्चे हैं - दो बेटे और एक बेटी। सत्येंद्र अहमदाबाद में नौकरी करता है, जहां उसकी पत्नी भी उसके साथ रहती थी।

कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ गांव आया था। पति का आरोप है कि उसी की कंपनी में काम करने वाला एक युवक, जो देवरिया का रहने वाला है, उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया है।

पत्नी एक बच्चे को अपने साथ ले गई है, जबकि दो बच्चों को छोड़ गई है। वह घर से गहने और नकदी भी ले गई है। चितबड़ागांव थाने में दी गई शिकायत में सत्येंद्र ने अपने पत्नी और बच्चे को वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

चितबड़ागांव थाना अध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने बताया कि सत्येंद्र साहनी की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk