बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 5 साल की मासूम की मौत, चालक फरार - बलिया की बात
Connect with us

अपना बलिया

बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 5 साल की मासूम की मौत, चालक फरार

Published

on

2343535345342342

बलिया: जिले के बैरिया के टेगरही-संसार टोला तटबंध पर श्रीपालपुर ढाले के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

मृतका प्रियल गोंड (5), पुत्री स्व. बृजेश गोंड श्रीपालपुर गांव की रहने वाली थी। बताया जाता है कि प्रियल के पिता टेंपो चलाते थे। 2 वर्ष पूर्व बांसडीह में हुए एक सड़क हादसे के बाद भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी थी, जिसके चलते इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

घटना के समय बच्ची की मां अपनी बड़ी बेटी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई थीं। इधर, प्रियल अकेले ही ढाले के रास्ते अपने घर जा रही थी। तभी जयप्रकाश नगर से टेगरही की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि “अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालक की तलाश जारी है।”

पिता के बाद अब प्रियल की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending