Connect with us

स्पेशल बलिया

बलिया में किशोरी समेत 5 गंगा में डूबे, शव की तलाश में जुटे गोताखोर

Published

on

बलिया: जिले में उस वक्त कोहराम मच गया, जब गंगा दशहरा पर स्नान करते समय एक किशोरी समेत 5 लोग डूब गए। यह घटना गंगा के दो अलग-अलग तटों पर घटित हुई। दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर गंगा में एक किशोरी डूब गई। वहीं गंगा नदी के उस पार बिहार सीमा से तट पर स्नान करते समय 4 युवक डूब गए। घटना के बाद गंगा के दोनों तरफ तट पर हाहाकार मच गया। मौके पर पहुंची दोकटी पुलिस स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की सहायता से डूबी किशोरी और युवकों की तलाश करने में जुट गई है।

मां और बहन के साथ स्नान करने गई थी किशोरी

बता दें कि गंगा दशहरा के दिन रविवार को दोकटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर लालगंज निवासी अंशु (16) पुत्री स्वर्गीय फिरंगी यादव अपने मां और बहन के साथ गंगा स्नान करने गई थी। स्नान करते समय अंशु अचानक गहरे पानी में चली गई। जिससे वह डूब गई।

सेल्फी लेने के चक्कर में गई जान

उधर गंगा के उस पार बिहार सीमा से सटे घाट पर 4 युवक बिहार के बिहिया थाना क्षेत्र के बारा खरौनी गांव से आए थे। जिनकी पहचान रामजी (18) पुत्र जवाहर, सोनू यादव (20) पुत्र विदेशी यादव, रिशु शर्मा(19) पुत्र संजय शर्मा और दीपू (17) पुत्र रमाशंकर सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

Spread the love

Copyright © 2023 Powered by Balliakibat