उत्तर प्रदेश

यूपी के इन शहरों के बीच बिछाई जाएगी 420 किलोमीटर की रेल लाइन, सर्वे शुरू

गोरखपुर के रास्ते बाराबंकी से छपरा तक जाने वाली तीसरी रेलवे लाइन का रास्ता साफ हो गया है। करीबन 420 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर तीसरी लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट करीबन तैयार हो चुका है। रेलवे प्रशासन द्वारा तीसरी लाइन बिछाने के लिए कई फेज में सर्वे शुरू किया गया है।

इस रेलवे लाइन पर आने वाले गोंडा और बुढ़वल खंड के बीच 714.34 करोड़ की लागत से 61.72 किलोमीटर की तीसरी लाइन को मंजूरी मिल गई है। तीसरी लाइन को बनाने का कार्य चार फेज में किया जाएगा। इसके पहले फेज में गोंडा और बुढ़वल खंड के बीच का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस परियोजना के तहत दूसरे फेज में करनैलगंज से आगरा घाट करीबन 21.77 किलोमीटर, तीसरे फेज में घाघरा घाट से बुढ़वल 11.77 किलीमीटर और चौथे फेज में गोंडा जंक्शन से गोंडा कचहरी 4.88 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जाएगा।

गोंडा कचहरी से करनैलगंज तक करीबन 23.65 किलोमीटर की तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। इस लाइन पर स्पीड ट्रायल करने के लिए 4 जुलाई तक तैयारी पूरी हो जायेगी। खलीलाबाद से बैतालपुर तक 85 किलोमीटर रेलवे लाइन का सर्वे पूरा किया जा चुका है।
रेलवे जानकारों का बताना है कि बाराबंकी से छपरा तक डबल लाइन पर 110 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चल रही है। इसके साथ-साथ तीसरी लाइन भी 110 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली ट्रेनों के लिए तैयार की जा रही है। इसके साथ ही तीसरी रेल लाइन को भी बिजली से चलने वाला बनाया जाएगा।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk