बलिया की बात

बलिया में वैना-हल्दी बाईपास को मिली मंजूरी, पहले चरण के लिए 360 करोड़ स्वीकृत, देखें रूट

उत्तर प्रदेश के बलिया में वैना-हल्दी बाईपास को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। पहले चरण में इसे 360 करोड़ रुपए की लागत से वैना से बांसडीह रोड तक बनाया जाएगा। यह प्रदेश का पहला बाईपास होगा, जिसे जमीन खरीद कर बनाया जाएगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयासों से यह प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है। यह एक ग्रीनफील्ड फोरलेन बाईपास होगा। बाईपास का रूट वैना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा होते हुए सुरहा ताल के किनारे से फुलवरिया तक जाएगा। फिर यहां से बांसडीह रोड तक जाएगा।

दूसरे चरण में इस बाईपास को सेरिया और दवनी से होते हुए हल्दी तक बनाया जाएगा। इस बाईपास के बन जाने से क्षेत्र में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। साथ ही जिले के विकास को गति मिलेगी।

मंत्री के भाई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट चुनावी घोषणा पत्र में शामिल था। मेडिकल कॉलेज के बाद यह जिले के लिए दूसरी बड़ी सौगात है। इस मौके पर नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। धर्मेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को मिठाई बांटी।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk