बलिया की बात

बलिया के इस थाने में 25 लावारिस दोपहिया वाहनों की होगी नीलामी, कोर्ट से अनुमति

बलिया के थाना गड़वार में लावारिस पड़े दोपहिया वाहनों की नीलामी की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

थाने में पिछले कई वर्षों से लावारिस हालत में पड़े दोपहिया वाहनों की नीलामी के लिए न्यायालय से अनुमति मिल चुकी है। न्यायालय ने कुल 25 दोपहिया वाहनों की नीलामी की तिथि 11 मार्च 2025 तय की है। नीलामी प्रक्रिया थाना गड़वार में सभी अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की जाएगी।

बलिया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से इस नीलामी में भाग लें। पुलिस ने यह भी आग्रह किया है कि इस नीलामी की जानकारी को सोशल मीडिया और वाट्सऐप ग्रुप्स पर साझा करें। इससे अधिक से अधिक लोग नीलामी में हिस्सा ले सकेंगे।

About The Author: Ballia Ki Bat Desk