बलिया स्पेशल
अब आधार कार्ड पर ही मिलेगा तत्काल टिकट, फर्जीवाड़ा होगा बंद, जानिए नए नियम

इसके अतिरिक्त 15 जुलाई से आनलाइन की गई तत्काल बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाएगा। विंडो टिकट के लिए बुकिंग करने वाले व्यक्ति को एक मोबाइल नंबर देना होगा, जिस पर सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा। यह प्रावधान 15 जुलाई तक लागू किया जाएगा।
- काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से तत्काल टिकटों के लिए बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, जिसके प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी।
- टिकट काउंटरों पर तत्काल टिकटों की बुकिंग के दौरान एजेंटों के यहां से बल्क बुकिंग को रोकने के लिए 30 मिनट तक तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।
- वातानुकूलित श्रेणियों के लिए यह प्रतिबंध सुबह 10.00 बजे से 10.30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए सुबह 11.00 बजे से 11.30 बजे तक लागू होगा।
- ट्रेवल एजेंट और अधिकृत एजेंसियां आधे घंटे के बाद टिकट बुक कर सकती हैं। यानी ट्रेवल एजेंट एसी क्लास में 10.30 बजे से और नॉन एसी के लिए 11.30 बजे के बाद तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।
बलिया स्पेशल
बलिया में अमरूद के पेड़ पर मिला युवक का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में मंगलवार को करीब सुबह 7 बजे करीब एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के एक बगीचे में अमरूद के पेड़ पर 33 वर्षीय पिंटू राजभर का शव फंदे से लटका मिला।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की बात को नकारते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य
पिंटू राजभर अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह ट्रैक्टर और पिकअप चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उनकी पत्नी पिंकी देवी, 10 वर्षीय बेटा राजन और 4 वर्षीय बेटी संजना के साथ परिवार में मां-बाप भी हैं।
जांच में जुटी पुलिस
सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है।
बलिया स्पेशल
बलिया में ताजिया जुलूस के दौरान फायरिंग…4 घायल:दो वाराणसी रेफर

बलिया में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान तार हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पहले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत करा दिया, लेकिन देर रात हालात फिर बिगड़ गए। रात करीब 11 बजे जब ताजिया जुलूस वापस लौट रहा था, तभी दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी शुरू हो गई।
देखते ही देखते बात मारपीट और फिर फायरिंग होने लगी। जिसमें दो लोगों को गोली लग गई। जबकि दो के सिर में चोट लगी है। चारों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायलों में दो की हालत गंभीर है।
पूरा मामला रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव है। घायलों की पहचान नौसाद अंसारी (21), टीपू अंसारी (20), मोहम्मद इंतजार (18) और अर्श मोहम्मद (16) के रूप में हुई है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बिजली का तार काटने को लेकर विवाद हुआ था। कर्बला से लौटते समय एक पक्ष ने फायरिंग व लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसमें चार ताजियादार घायल हुए हैं, दो के पेट व हाथ मे गोली लगी है, जबकि दो के सिर में डंडे से चोट लगी है। सभी का इलाज कराया जा रहा है। हालत स्थिर है। कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस मुस्तैद है।
बलिया स्पेशल
यूपी में रिश्ते के देवर-भाभी में हुआ प्यार, चबूतरे पर दोनों को ऐसा करते देख पति को खौला खून, पत्नी समेत दो की हत्या

उत्तर प्रदेश के हाथरस से सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां के गांव नगला कली में प्रेमी के साथ रह रही पत्नी को युवक ने चाकू से गोदकर मार डाला। वारदात के दौरान महिला के प्रेमी करन द्वारा किए गए हमले में पति आदित्य के साथ आए उसके दोस्त की भी जान चली गई और प्रेमी भी घायल हुआ है। प्रेमी करन ने बताया कि उसकी प्रेमिका गौरी ने परिवार में कई बार हुए विवाद के दौरान पति के साथ रहने से साफ इन्कार कर दिया था। इसे लेकर कई बार परिवार में विवाद भी हुआ था, लेकिन परिवार ने अनदेखा कर दिया था।
यह है मामला
घटनाक्रम के अनुसार मूल रूप से अलीगढ़ शहर के नुमाइश ग्राउंड इलाके की 24 वर्षीय गौरी ने तीन वर्ष पहले कासगंज के नसरतपुर के आदित्य संग प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई। इसी बीच आदित्य के फुफेरे भाई यानि गौरी के रिश्ते के देवर करन निवासी हसनपुर बारू से गौरी के प्रेम संबंध हो गए। इन्हीं प्रेम संबंधों में 26 जून को करन व गौरी नसरतपुर से चले आए। करन गौरी को लेकर अपनी मौसी के गांव सहपऊ के नगला कली पहुंच गया। तब से वहीं रह रहा था।
दोनों को बात करते देख उग्र हो गया आदित्य
यह खबर जब आदित्य को हुई तो वह बृहस्पतिवार को अपने तीन दोस्तों संग दो बाइकों से नगला कली पहुंच गया। यहां दोपहर करीब ढाई बजे घर के चबूतरे पर खड़े करन व गौरी आपस में बात कर रहे थे। उन्हें देख आदित्य उग्र हो गया। इस दौरान आदित्य व करन के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ ही देर में वे झगड़ा करने लगे। इस झगड़े में जब गौरी बीच में आई तो प्लानिंग के तहत चाकू लेकर आए आदित्य ने गौरी पर कई वार करते हुए उसकी हत्या कर दी। बीचबचाव में करन आया तो उसे भी ईंट मारकर घायल कर दिया।
जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया। खबर पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन फानन दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से अमन को आगरा रेफर किया गया। मगर सिर में गंभीर चोट के चलते उसकी भी रास्ते में मृत्यु हो गई। बाद में पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजे। वहीं पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में भी जुट गई।
-
बलिया स्पेशल1 month ago
बलिया में जींस-टीशर्ट पहने 4 लड़कियां क्यों मांग रहीं भीख… आधार में गुजरात का एड्रेस, क्या है इनकी कहानी?
-
बलिया स्पेशल1 month ago
बलिया से बेगमपुरा और गाजीपुर से चलेगी बरेली एक्सप्रेस, देखें समय सारणी
-
अपना प्रदेश2 months ago
शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर की थी महिला की हत्या, आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
-
बलिया स्पेशल1 month ago
बलिया में दो एनकाउंटर, दवा कारोबारी सहित दो गोली कांड के बदमाश अरेस्ट
-
बलिया स्पेशल2 months ago
बलिया के युवक ने अमेजन से आर्डर किया एसी, न डीलिवरी हुई न ही वापस हुआ पैसा, पुलिस कर रही है मदद
-
देश2 months ago
दो दुल्हनों के साथ सुहागरात मनाएगा ये दू्ल्हा, कार्ड पर नाम भी एक साथ
-
बलिया स्पेशल1 month ago
बलिया में स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम किया
-
बलिया स्पेशल1 month ago
बलिया में सड़क हादसे में युवक की मौत, सुबह लोगों ने देखा शव तो मचा कोहराम