Categories: स्पेशल बलिया

बलिया में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए 1658 किसानों ने किया रजिस्ट्री, 900 किसानों का पता-ठिकाना नहीं

बलिया के बैरिया में एप्रुभल राशि के लिए आंदोलित 65 किसानों में से 45 किसानों ने अपना बैंक डिटेल आदि उपलब्ध करा दिया है। भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से एप्रुभल के लिए कागजात भेजे गए है। एप्रुभल मिलते ही इन किसानों की धनराशि उनके खाते में चला जायेगा।

यह जानकारी उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने एनएचएआई व ग्रीन फील्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक के बाद दिया।

एसडीएम ने बताया कि कुल 3185 किसानों का बैनामा ग्रीन फील्ड निर्माण के लिए होना था। 1658 किसानों का बैनामा हो चुका है। शेष किसानों का बैनामा होना बाकी है। उसमें 900 किसानों का पता-ठिकाना नहीं मालूम हो पाया है। उनकी जमीन की धनराशि लारा अंतर्गत सम्बन्धित न्यायालय में जमा हो जाएगा। सम्बन्धित व्यक्ति अपना प्रमाण देकर धनराशि प्राप्त करेंगे।

एसडीएम ने बताया कि अब ग्रीन फील्ड के निर्माण में कही कोई बाधा नहीं रह गया है। सम्बन्धित विभाग तेजी से काम करा सकता है। उन्होंने उन किसानों से जिन्होंने अभी तक अपना बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड, पेन कार्ड, सीसी फार्म, रसीदी टिकट व दो फोटो उपलब्ध करा दे। ताकि उनका धनराशि खाते में भेजा जा सके।

Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk