Categories: स्पेशल बलिया

पवन एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतरे, बलिया सहित पूर्वांचल के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

भुसावल मंडल में नासिक के पास रविवार को दोपहर 3.10 बजे ट्रेन संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर (पवन एक्सप्रेस) के 11 को बेपटरी हो गए. यह ट्रेन प्रतिदिन मुंबई के लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन से चलकर प्रयागराज, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, गाजीपुर, बलिया और छपरा के रास्ते जयनगर जाती है.

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, बलिया, गाजीपुर के साथ कंट्रोल नंबर जारी किया गया है, जो 24 घंटे सेवा में रखा गया है. हालांकि हादसे में कोई भी यात्री गंभीर हताहत नहीं हुआ है.

घायलों को नासिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. ट्रेन बेपटरी होने से उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे से होकर मुंबई जाने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. इनमें वाराणसी आने वाली ट्रेन संख्या 11071 कामायनी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल नियंत्रित होकर चलाई जा रही. जिन्हें आने में देरी हो सकती है.

इस स्टेशनों के जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी सिटी स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 08303994411, गाजीपुर स्टेशन 8303986909, बलिया स्टेशन 8303989247, छपरा स्टेशन 9262399207 जारी किया गया है, जबकि वाराणसी जंक्शन के लिए हेल्प लाइन नंबर 8887255804 जारी किया गया है. वहीं कंट्रोल रूम का नंबर 05422550999 जारी किया गया है, जो 24 घंटे सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा.
Spread the love
new desk

news

Share
Published by
new desk